सक्ती - श्याम सुंदर की जीत के बाद स्थानीय विधायक गए हासिये पर , कार्यकर्ता ले रहे है मजा
सक्ती 16 फरवरी 2025 - 33 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद भी टिकट नही मिलने से नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले श्याम सुंदर अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत के बाद लगता है कि स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत हाशिये पर चले गए है। निकाय चुनाव से पहले जितने भी लोग महंत समर्थक माने जाते थे वे अब श्याम समर्थक हो गए है।
ऐसे में लोग अब शोशल मीडिया में डॉ महंत की खिंचाई करने लगे है। स्थानीय विधायक डॉ महंत को लेकर लोग वाट्सएप ग्रुप में जिस तरह के कमेंट्स कर रहे है उसे पढ़कर लोगो की हँसी नही रुक पा रही है।
निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल की जीत के बाद एक श्याम समर्थक ने लिखा कि अब माननीय महोदय गुड़ाखु करते होंगे। तो जवाब में दूसरे शख्स ने लिखा कि सक्ती को साफ बनाना है गुड़ाखु से छुटकारा दिलाना है। तो वही तीसरे ने लिखा कि अब सक्ती में गुड़ाखु करने के लिए पानी नही मिलेगा।
अब गुड़ाखू का श्याम सुंदर अग्रवाल की जीत से क्या संबंध है ये तो हमे नही पता लेकिन अब सक्ती में गुड़ाखु और 13% का मुद्दा छाया हुआ है। और इन दोनो मुद्दे का असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा ऐसा जानकारो का कहना है।

















