छत्तीसगढ़ - आचार संहिता को लेकर बड़ी खबर , जाने कब खत्म होगी आदर्श आचार संहिता
रायपुर , 15/02/2025 10:47:54 PM

रायपुर 15 फरवरी 2025 - छत्तीसगढ़ में नगर पालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव और उप चुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई थी।
प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ. आज 15 फरवरी को मतगणना पूर्ण होने के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल नगर पालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव से शून्य घोषित कर दिया है। मतलब यह कि ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी की जगहों पर अचार संहिता खत्म हो गई है।