सक्ती - चुनाव जीत कर भी हार गए श्याम सुंदर अग्रवाल , सबके सामने स्वीकार की अपनी हार


सक्ती 15 फरवरी 2025 - निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर की ऐतिहासिक जीत से पूरे शहर में जश्न का माहौल है। नतीजों के एलान के बाद श्याम समर्थक होली और दीवाली एक साथ मना रहे है। इस दौरान लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है। लोगो के अभूतपूर्व प्यार और स्नेह को देखते हुए नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने एक बड़ी बात कह दी।
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि लोगो के इस प्यार को देखते हुए वे चुनाव जीतने के बाद भी अपना दिल के साथ तन मन औरधन हार बैठे है वे सक्ती की जनता का हमेशा ऋणी रहेंगे। और चुनाव के दौरान उन्होंने जितने भी वादे जनता से किये है उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
बता दे कि कांग्रेस से बगावत कर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के चिराग अग्रवाल को 1727 मतों से शिकस्त देकर इस चुनाव में जीत दर्ज किया। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल को जँहा 6339 वोट मिले वही 4612 वोट पा कर भाजपा के चिराग अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे तो कांग्रेस प्रत्याशी रीना गेवाडीन 2802 वोट पा कर तीसरे नंबर पर रही।