सक्ती - पार्षद जैसा छोटा चुनाव नही जीत पाए भाजपा के जिला स्तर के यह तीन नेता
सक्ती 15 फरवरी 2025 - निकाय चुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है जीते हुए प्रत्याशीयो के समर्थक एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मना रहे है वही हारे हुए प्रत्याशी खर्च किये गए रुपयों का हिसाब करते बैठे है। अगर बात करे सक्ती की तो यँहा भी होली और दिवाली एक साथ मन रही है। पूरे शहर में श्याम समर्थक जश्न मना रहे है।
अब बात करे सक्ती के उन नेताओं की जो खुद को दिग्गज बताते हुए पार्टी में जिला स्तर के बड़े पदों में बैठे हुए है अब आलम यह है कि यह जिला स्तर के तीन नेता पार्षद जैसे छोटे चुनाव भी नही जीत सके।
पहले नंबर पर नाम आता है राम नरेश यादव का जो भाजपा जिला कोषाध्यक्ष है। पार्टी ने उन्हें सक्ती के वार्ड क्रमांक 17 से टिकट देकर चुनावी रण में उतारा था लेकिन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राम नरेश यादव को निर्दलीय प्रत्याशी जानी खान ने शिकस्त देकर मैदान मार लिया।
दूसरे नंबर पर नाम आता है धनंजय नामदेव का जो पालिका में नेता प्रतिपक्ष होने के साथ भाजपा जिला मिडिया प्रभारी है। धनंजय नामदेव को भाजपा ने टिकट देकर सक्ती के वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था लेकिन धनंजय नामदेव को कांग्रेस के संतोष सोनी (लाला) ने पटखनी देकर भारी मतों से जीत दर्ज की।
तीसरे नंबर पर नाम आता है रंजन सिन्हा का जो भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है। रंजन सिन्हा को भाजपा ने टिकट देकर सक्ती के वार्ड नंबर 15 से पार्षद प्रत्याशी बनाया था लेकिन रंजन सिन्हा को कांग्रेस के दीपक सेवक (रिक्की) शिकस्त देकर चुनाव में जीत दर्ज की।

















