सक्ती - शहर के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग , लोगो मे अफरातफरी का माहौल


सक्ती 14 फरवरी 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा हटरी के पास संचालित पोस्ट ऑफिस के पास स्थित माँ पार्वती फ्लावर डेकोरेशन में शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे के आस पास भीषण आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिए और देखते की देखते सब समान जल कर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि धुंआ कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था।
अचानक हुई इस आगजनी से आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक आग लगी हुई है और फायरब्रिगेड का इंतजार किया जा रहा है। आगजनी के दौरान राहत की बात यह रही कि जिस वक्त आग धधक रही थी उस वक्त हवा का रुख विपरीत दिशा की तरफ था अगर हवा सीधी दिशा में चलती तो आग की चपेट में कई और मकान आ गए होते जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसके कारणों का पता नही चल पाया है।