छत्तीसगढ़ - पत्नी का चुनाव प्रचार करना पति को पड़ा भारी , सरकारी नौकरी से हुआ बर्खास्त
बलौदा बाजार , 11-02-2025 10:55:51 PM


बलौदाबाजार 11 फरवरी 2025 - पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना पति को भारी पड़ गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पति को बर्खास्त कर दिया गया है। ग्रामीण सेवा सहकरी समिति के व्यवस्थापक चंद्रमौली गंधर्व की पत्नी बलौदाबाजार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थी और पति चंद्रमौली गंधर्व अपनी पत्नी क़ा चुनाव प्रचार कर रहे थे।
ग्रामीण सेवा सहकरी समिति मर्यादित लवन में व्यवस्थापक के पद पर पदस्थ चन्द्रमौली गन्धर्व के द्वारा नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी डालेश्वरी गन्धर्व के चुनाव प्रचार में सलंग्न पाया गया था।