सक्ती - मतदान हुआ खत्म , जाने किस वार्ड में डले कितने वोट , कौन वार्ड रहा आगे और कौन रहा पीछे
सक्ती 11 फरवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज शाम 05 बजे मतदान खत्म हो गया। इस दौरान कुछ केंद्रों में शाम 06 बजे तक मतदाताओ की कतार रही जिन्हें टोकन देकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया। मतदान दौरान सक्ती के कुल 18 वार्डो में डाले गए वोट के आंकड़े कुछ इस तरह है।
वार्ड क्रमांक 01 - 1109 वोट
वार्ड क्रमांक 02 - 928 वोट
वार्ड क्रमांक 03 - 755 वोट
वार्ड क्रमांक 04 - 897 वोट
वार्ड क्रमांक 05 - 881 वोट
वार्ड क्रमांक 06 - 612 वोट
वार्ड क्रमांक 07 - 662 वोट
वार्ड क्रमांक 08 - 623 वोट
वार्ड क्रमांक 09- 850+ वोट
वार्ड क्रमांक 10- 957 वोट
वार्ड क्रमांक 11-865 वोट
वार्ड क्रमांक 12 - 554 वोट
वार्ड क्रमांक 13- 651 वोट
वार्ड क्रमांक 14 - 740 वोट
वार्ड क्रमांक 15 - 644 वोट
वार्ड क्रमांक 16 - 669 वोट
वार्ड क्रमांक 17- 800 वोट
वार्ड क्रमांक 18 - 1024 वोट
इस तरह सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 14200 वोटिंग हुई है।
= वोटिंग के आंकड़े पोलिंग एजेंट द्वारा दर्ज आंकड़ों पर आधारित=

















