रिहायशी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 07 कॉलगर्ल सहित 09 लोग गिरफ्तार


झांसी 08 फरवरी 2025 - उत्तर प्रदेश के झांसी में चर्चित बिल्डर की आलीशान कोठी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस दौरान मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामला झांसी के महानगर में थाना सीपरी बाजार स्थित अयोध्यापुरी कॉलोनी का है जहां शाम को उस समय हडकंप मच गया जब पुलिस और प्रशासन की टीम ने अचानक यहां एक मकान पर छापा मारा। जहां घर से संचालिका समेत 7 युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम को देखकर भगदड़ मच गई।
पूछताछ के बाद युवतियां चादर और दुपट्टा से चेहरा छुपाकर घर से बाहर निकली। इसके बाद पुलिस उनको गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। गिरफ्तार युवतियों में से एक करैरा और तीन ग्वालियर, मध्य प्रदेश, एक लखनऊ और दो झांसी की निवासी हैं। पकड़े गये दोनों युवक भी झांसी के हैं।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, नवनिर्मित अयोध्यापुरी कालोनी में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी और आज यहां छापा मारा गया है। मकान से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। नौ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।