सक्ती - दारासिंह सहित भाजपा के 09 बागी नेता 06 साल के लिए निष्कासित , देखे लिस्ट
रायपुर , 04/02/2025 9:00:33 PM

रायपुर 04 फरवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव पूर्व नगर पंचायत सहित 09 नेताओ / कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
निष्कासित होने वाले नेताओं में नगर पंचायत अड़भार के पूर्व अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे , नगर पंचायत अड़भार के पूर्व अध्यक्ष अड़भा दारासिंह , नगर पंचायत चंद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष देवराज देवांगन , सक्ती के पुष्पेन्द्री कसेरा , जैजैपुर के राज कुमार यादव , नगर पंचायत अड़भार के श्रीमती पुर्णिमा देवांगन , श्रीमती सेवती बाई साहू , भुवनेश्वर लहरे , नगर पंचायत चंद्रपुर के श्रीमती अनुसुईया देवांगन शामिल है।

