शारीरिक संबंध बनाने के दौरान महिला ने की युवक की हत्या , युवक के इस आदत से परेशान थी महिला


बरेली 03 फरवरी 2025 - उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुर समसापुर गांव में एक महिला ने 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. क्योंकि व्यक्ति उसे ब्लैकमेल करके परेशान करता था. ASP (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपीया को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
ASP मिश्रा ने बताया कि इकबाल नामक व्यक्ति का शव 30 जनवरी को उसके घर के अंदर सीढ़ियों पर पड़ा मिला था. 1 फरवरी को उसकी पत्नी शहनाज ने पड़ोसी महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।
आरोपी महिला ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि इकबाल उसे रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के ज़रिए ब्लैकमेल कर रहा था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका था. उत्पीड़न को और बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने उसकी हत्या की योजना बनाई।
29 जनवरी को आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. वह रात करीब 11:40 बजे वह इकबाल के घर गई, जहां उसने शारीरिक बनाए. इसी दौरान स्थिति का फ़ायदा उठाते हुए उसने अपने हाथों से उसके गले में फंसाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को सीढ़ियों तक घसीटकर ले गई. इसके बाद घर वापस आ गई।