सक्ती - श्याम सुंदर अग्रवल ने जमा किया नामांकन फार्म , भारी संख्या में समथर्क रहे मौजूद
सक्ती 24 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो गई है जो 28 जनवरी तक चलेगी नाम वासपी 31 जनवरी तक होंगे और वोटिंग 11 फरवरी को होगी जबकि नतीजा 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
इसी कड़ी में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने तमाम समर्थकों के साथ SDM कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि सक्ती केे लोगो ने उनका 05 साल का कार्यकाल देखा है कि किस तरह से वे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा के तर्ज पर तेजी से नगर का विकास किया है। इसलिए लोग उन्हें एक बार फिर से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित कर रहे है लोगो की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
इस दौरान श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया तो वे एक बार फिर से जनता की सेवा करने को तैयार है। श्याम सुंदर अग्रवाल के नामांकन रैली में राहुल अग्रवाल , सोनू कुरैशी , संतोष सोनी (लाला) अमित अग्रवाल , राम सजीवन देवांगन , गजाधर यादव (नानू भांचा) , आनंद अग्रवाल (पेट्रोल पंप) श्रीकिशन अग्रवाल (लीला) , कमल शर्मा , रिक्की सेवक सहित भारी संख्या में श्याम समर्थक मौजूद रहे।

















