छत्तीसगढ़ - यात्रियों से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराई , हादसे में 01 की मौत और 43 घायल
महासमुंद , 24/01/2025 12:10:23 PM

महासमुंद 24 जनवरी 2025 - सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 53 पर आज अलसुबह यात्रीयो से भरी बस खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में बस में सवार छह माह की दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई, वहीं 43 यात्रियों को चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक CG 23 N 2400 दुर्ग से पुरी जा रही थी. रास्ते में सुबह करीबन 04 बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से करीबन 200 मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक से बस जा भिड़ी. दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. राजस्थान में रजिस्टर ट्रक क्रमांक RJ 27 GA 5673 बीते दो दिनों से खराब हालत में खड़ा था।