सक्ती - कांग्रेस ने तय किया प्रत्याशी का नाम , बस एलान होना बाकी , जाने कौन है वो खुशकिस्मत
सक्ती 22 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव के लिए अचार संहिता लागू होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। शहर के पान ठेलों में रोज नई नगर सरकार बन - बिगड़ रही है। टिकट के दावेदारों की दिलो की धड़कन बढ़ी हुई है ऐसे में भीतर खाने से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है अगर इस खबर की माने तो कांग्रेस ने तीन नाम की शार्ट लिस्ट तैयार कर ली है जिसमे पहला नाम वरिष्ठ अधिवक्ता दिगम्बर चौबे का है तो दूसरा नाम रीना गेवाडीन का बताया जा रहा है और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल तीसरे नंबर पर है।
खास सूत्रों की माने तो वरिष्ठ अधिवक्ता दिगम्बर चौबे को कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले टिकट का ऑफर दिया था लेकिन किसी वजह से दिगम्बर चौबे ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर कर दी है अब ऐसे में रीना गेवाडीन और श्याम सुंदर अग्रवाल ही बच रहे है।
सक्ती से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी करने वालो को फेहरिस्त काफी लंबी है जिसमे संतोष सोनी (लाला) , ईश्वर लोधी , राम सजीवन देवांगन , गजाधर यादव (नानू भांचा) शामिल है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किस पर भरोसा जताती है।

















