सक्ती - भाजपा की एकमात्र यही नेत्री दे सकती है मददगार को कड़ी टक्कर
सक्ती 20 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और उम्मीद है कि आज 20 जनवरी को निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख का एलान कर सकती है। अचार संहिता लगते ही चुनाव की प्रकिया शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण और हॉट सीट सक्ती नगर पालिका पर सभी की नजरे टिकी हुई है। हालांकि कुछ अति उत्साही नेता टिकट मिलने से पहले अपने आप को खुद ही कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर चुके है। अगर उनकी यह मनोकामना पूर्ण होती है और कांग्रेस उन्हें पालिकाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाती है तो उसे टक्कर देने वालो में एक ही नाम सामने आता है और वो नाम है भाजपा की कद्दावर नेत्री राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह का।
वैसे तो राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह साल 2019 के चुनाव में पालिकाध्यक्ष बन जाती लेकिन हाईकमान ने ऐसे नेता पर दांव लगा दिया जो एन वक्त पर पलटी मार गया अगर उस पलटीमार नेता की जगह भाजपा ने सिद्धेश्वरी सिंह की बात मान कर उन्हें प्रत्याशी बनाया होता तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन होने के बाद भी सक्ती नगर पालिका में भाजपा का कब्जा होता।
फिलहाल सिद्धेश्वरी सिंह सक्ती के वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद है और अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार भी है। राजमहल की सदस्य होने की वजह से सिद्धेश्वरी सिंह को सभी वर्ग से समर्थन मिलेगा और उनकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी। अगर पिछली गलती से सबक लेकर भाजपा सिद्धेश्वरी सिंह पर दांव लगाती है तो मददगार के लिए चुनाव जीतना दूर की कौड़ी हो जाएगी।

















