सक्ती - तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में जीतू मनहर की मौत
सक्ती 20 जनवरी 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ पिकअप और बाईक की सीधी टक्कर में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई है। हादसा ग्राम पिहरीद नहर पार के पास की है।
पिकअप और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक लहुलहान होकर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मगर गंभीर चोंट लगने से इलाज के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम जीतू मनहर है जो ग्राम कुरदा का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार जीतू मनहर मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव का निवासी है जो बाइक में पिहरीद की ओर जा रहा था ,सामने से तेज गति पिकअप वाहन भी आ रही थी। इसी दौरान दोनों में भिंड़त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भींड़ लग गई साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिकअप को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

















