छत्तीसगढ़ - अचार संहिता की उलटी गिनती शुरू , इस दिन से शुरू होगा निकाय चुनाव की प्रक्रिया
रायपुर , 18/01/2025 12:33:45 AM

रायपुर 18 जनवरी 2025 - 20 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए बिगुल बजेगा, 20 जनवरी से आचार संहिता लगेगी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज यानी 18 जनवरी को होगा. बता दें कि आज राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई है।
नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ है. अचार संहिता लागू होने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की यह अंतिम बैठक है. इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और उप निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
आज यानी 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. वहीं 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग सकता है।