छत्तीसगढ़ - CM साय के भतीजे की कार हुई सड़क हादसे का शिकार , ड्राइवर का इलाज जारी
जशपुर , 14/01/2025 3:59:06 PM

जशपुर 14 जनवरी 2025 - CM साय के भतीजे की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में चालक को गंभीर चोट आई है। जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बगिया CM हाउस के पास पुल में हुआ है।
सीएम साय का भतीजा कार से जा रहे थे कार को ड्राइवर चला रहा था इसी दौरान घना कोहना होने के कारण कार हादसे का शिकार हो गया। राहत की बात ये है कि CM साय के भतीजे इस हादसे में बाल बाल बच गए। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक को गंभीर चोट भी आई है। जिसके बाद आनन फानन में चालक को कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।