छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक खम्भे से टकराई , हादसे में तीन युवकों की मौत
बलौदा बाजार , 12-01-2025 12:22:06 AM
बलौदाबाजार 12 जनवरी 2025 - बलौदाबाजार जिले के सुहेला मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। घटना कुछ ही देर पहले ग्राम सेम्हराडीह के पास हुई, जो अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरडीह जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त तीनों बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और काफी रफ्तार से बाइक चला रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे फेंसिंग पोल से जा टकराई, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पर रवाना हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।


















