छत्तीसगढ़ - दिनदहाड़े किसान से 49 हजार की लूट , बाईक सवार आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

महासमुंद 08 जनवरी 2025- मंगलवार दोपहर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा भंवरपुर से अपने बेचे गये धान का रुपये लेकर घर जा रहा वृद्ध किसान लूट का शिकर हो गया। किसान उक्त रकम को अपने गमछे में बांधकर गले में लटका कर जा रहा था और आरोपी उसे छीन कर भाग निकले। लूट की वारदात दोपहर 12 बजकर 49 मिनट की है।
उमरिया निवासी वृद्ध कृषक हरिश यादव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर पुरानी पुलिस चौकी से होते हुए उमरिया पैदल जा रहा था। वह श्याम अस्पताल व BSNL टावर के पास पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार ने उसके कंधे में लटका गमछे में बंधे 49 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया।
घर पहुंच कर किसान हरिश ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पश्चात भंवरपुर पुलिस चौकी में लूट की घटना की सूचना दी गई। भंवरपुर चौकी प्रभारी राजीव नाहर ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।