छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक सरपंच को सरपंची करना पड़ गया भारी , भरी पंचायत में लोगो ने सरपंच की जम कर की ठुकाई ,,
जशपुर , 17-11-2020 4:26:51 AM
जशपुर 16 नवम्बर 2020 - जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी अंतर्गत एक गांव के सरपंच को सरपंची करनी भारी पड़ गई , सरपंच के फैसले से नाराज एक जाति विशेष के लोगों ने पंचायत भवन मे सरपंच की जम कर धुनाई कर दी मामले में सरपंच की तरफ से पंडरापाठ चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के ग्राम पंचायत रौनी के ग्यार जाति के कुछ लोग सालो से अपने मवेशियों का गोबर एक शासकीय जमीन पर फेंकते थे, जिस पर सरपंच द्वारा एक आदेश जारी किया गया की अब से उक्त शासकीय जमीन पर अब से गोबर नही फेंका जाएगा इस बात को लेकर सोमवार को पंचायत भवन में मीटिंग बुलाई गई थी और पंचायत शुरू हुई, जिसके बाद इस आदेश को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोंक झोंक शुरू हो गई सरपंच का यह फैसला ग्यार बस्ती के कुछ लोगो के इतना नागवार गुजरा कि 25-30 लोग भरी पंचायत में ही सरपंच की पिटाई शुरू कर दी।
मामले की शिकायत सरपंच द्वारा पंडरापाठ चौकी में की गई है। इस मामले में चौकी प्रभारी जगसाय पैंकरा द्वारा बताया गया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और जाँच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


















