महिलाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो नाइजीरियन चढ़े रायपुर पुलिस के हत्थे , एस एस पी ने किया यह खुलासा ,,
रायपुर , 17-11-2020 1:22:54 AM
रायपुर 16 नवम्बर 2020 - दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ की एक महिला से ऑनलाइन साढ़े सात लाख रुपये की ठगी करने के मामले में रायपुर की खमतराई पुलिस ने दिल्ली से दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों नाइजीरियन नागरिकों का पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद भी वे दिल्ली में रुके हुए थे।
खमतराई पुलिस ने एक महिला से सात लाख की ठगी के आरोप में कुछ दिन पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला ऑनलाइन ठगी का था इसलिए पुलिस ने इसके लिए साइबर सेल की मदद ली थी। साइबर सेल ने जब मामले का पता लगाया तब शक की सुई दिल्ली के मोहन गार्डन इलाका स्थित दो नाइजीरियन नागरिकों पर अटक गई। इसके बाद पुलिस वहां के लिए रवाना हो गई।
खमतराई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोहन गार्डन इलाके से 13 नवंबर को हिरासत में लिए गए नाइजीरियन से जब पूछताछ की तो पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि इनके पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो चुकी है इसके बावजूद भी वे दिल्ली में रुके हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से कई और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
रायपुर एस एस पी अजय यादव ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने बताया कि ये आरोपी सिर्फ महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे। इन्होंने अब तक कई और महिलाओं को अपना निशाना बनाया है। इन आरोपियों के पास से paytm मशीन, मोबाइल फ़ोन, ATM कार्ड सहित पासपोर्ट भी बरामद किया गया है।


















