छत्तीसगढ़ - धान खरीदी केंद्र में हादसा , एक मजदूर की हुई मौत , जांच जारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 25-12-2024 12:20:50 AM


सारंगढ़ 24 दिसम्बर 2024 - बरमकेला थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में एक दुखद घटना घटी है. यहां ट्रक में धान लोड करते समय एक हमाल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बरमकेला थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में आज हमाल सनातन सिदार (40 वर्ष) ट्रक में धान लोड कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रक के ऊपर से नीचे गिर गया।
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में सनातन को मृत घोषित कर दिया. मृतक सनातन सिदार ग्राम देवगांव का निवासी था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।