निजी स्कूल की शिक्षिका ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , खुदकुशी से पहले नही छोड़ा कोई सुसाईड नोट ,,
जशपुर , 16-11-2020 11:54:34 PM
जशपुर 16नवम्बर 2020 - खबर जशपुर जिले के तपकरा से है जहां निजी स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने अपने घर मे फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है।
मामला जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र से 06 किलोमीटर दूर सूंडरु गाँव की है। मृत शिक्षिका का नाम संजीता लकड़ा उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका अपने घर मे ही थी और घर के अंदर ही उसने फांसी लगा ली वही ग्रामीणों का कहना है संजीता ने रात लगभग 02 बजे से से लेकर सुबह 04 बजे की बीच खुदकुशी की है , संजीता की खुदकुशी की जानकारी परिजनों को तब मिली जब सुबह घर वाले उसे जगाने गए।
संजीता को फाँसी के फंदे पर लटकते देख सभी के होश उड़ गए , आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तपकरा पुलिस मौके पर पहुच कर जांच मे जुट गई , खुदकुशी करने से पहले संजीता ने कोई सुसाईड नोट नही छोड़ा है जिसके चलते खुदकुशी की वजह का खुलासा नही हो पाया है।


















