राजधानी रायपुर में एक पत्नी ने सिर्फ इतनी बात पर पति के खिलाफ दर्ज कराई FIR की पति ने किया था ,,
रायपुर , 16-11-2020 7:10:25 PM
रायपुर 16 नवम्बर 2020 - पति ने क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर दिये, तो नाराज बीबी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करा दिया। मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है। दोनों के बीच अनबन चल रही है। महिला का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ पति ने उसके दो क्रेडिट कार्ड से पौने चार लाख रुपये खर्च कर दिये हैं। अब वो ना तो पैसे लौटा रहा है और पैसे मांगने पर धमकी दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम अंकिता सिंह राठौर है, जबकि पति के नाम विजय विक्रम सिंह है, जो रायपुर के ही एक निजी कंपनी में काम करता है। महिला और पति के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, जिसके बाद महिला रायपुर के सड्डू में अपने मायके में रह रही है, जबकि इससे पहले वो टाटीबंध के सर्वोदय कॉलोनी में रहती थी। इसी दौरान पति ने उसके दोनों क्रेडिट कार्ड ले लिये और उसके जरिये करीब 3 लाख 75 हजार रुपये निकालकर पैसे वंदना ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में खर्च कर दिए।
महिला का आरोप है कि उनके पति कंपनी में ट्रेवल काउंसलर के पद पर कार्यरत है। पति के साथ उसका विवाद चल रहा था, इसी दौरान मार्च में उसके पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद HDFC कार्ड से दो लाख 25 हजार और SBI. कार्ड एक लाख पच्चीस हजार रुपये निकाल लिये, और अब पैसे मांगने पर धमकी दे रहा है।


















