छत्तीसगढ़ - गर्लफ्रैंड ने दिया धोखा , आहत युवक ने चलती ट्रेन में फांसी लगाकर की खुदकुशी
दुर्ग , 25-11-2024 10:48:35 PM
दुर्ग 25 नवम्बर 2024 - चलती ट्रेन में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. गोदिया इंटरसिटी ट्रेन के टॉयलेट में भिलाई युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय सामने आई, जब ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने टॉयलेट के अंदर युवक का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद महिला ने घटना की सूचना GRP को दी. युवक के शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतारकर परिजनों को खबर दी गई। मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि गर्लफ्रैंड उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते उसने ऐसा किया है. भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड करने से पहले मृतक जगबंधु उर्फ जग्गू ने अपने दोस्त को रो-रो कर हाल-ए दिल बयां करने पूरे 19 वायस मेसेज भी भेजे. जिसमें अपने प्यार, प्रेमिका की बेवफाई, अपनी गलती और मिल रही मानसिक प्रताड़ना को बताया है. साथ ही इसमें प्रेमिका, उसकी बहन, और उसकी एक सहेली सहित मंगेतर की वजह से आत्महत्या करने की भी बात कही है. इस पूरे मामले में घरवालों का कहना है कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।



















