महिला बाल विकास विभाग ने 40 कुंवारी युवतियों को किया प्रेग्नेंट , गांव में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश , 2024-11-10 14:20:20
वाराणसी 10 नवम्बर 2024 - उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी में एक खबर ने सबकी नींद उड़ा दी है. बनारस के एक गांव में सरकारी विभाग से आए मैसेज से लगभग 40 परिवारों के सम्मान पर संकट बन आया है. दरअसल, हुआ ये की दीपावली के दिन आए मैसेज में कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बता दिया है. इस मैसेज के आने के बाद गांव से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया है।
मामले की जांच जब अधिकारियों द्वारा की गई तो सब स्तब्ध रह गए. असल में पता चला कि पूरे मामले के पीछे एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की गलती है. इस विषय को लेकर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विभागीय जांच का आदेश दे दिया है।
वाराणसी की रमना ग्राम पंचायत के एक मजरे मलहिया गांव में दीपावली के दिन मोबाइल पर आया बाल विकास पुष्टाहार का मैसेज बम की तरह से फूटा. इस मैसेज में लिखा था कि पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है. एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मील या राशन परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृह भ्रमण के माध्यम से स्तनपान सहायता जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र से उठा सकती हैं।
बस इस मैसज को पढ़ते ही इन कुंवारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवारजनों से इसकी शिकायत की तो वे भी हैरत में पड़ गए. बात भी ऐसी कि किसी से कहा नहीं जा सकता. फिर भी उन्होंने तुरंत सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फोन किया. जहां पर उपयुक्त उत्तर नहीं मिलने से युवतियों के पालकों ने ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की. फिर मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सब सकते में पड़ गए. हालांकि, मुख्य विकास अधिकारी ने इसे मानवीय चूक करार दिया है।