छत्तीसगढ़ - डबल मर्डर के बाद भारी बवाल , भीड़ ने आरोपी के घर मे लगाई आग , भारी पुलिस फॉर्म तैनात
सूरजपुर , 14-10-2024 7:16:14 PM
सूरजपुर 14 अक्टूबर 2024 - प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. हत्याकांड से गुस्साई भीड़ ने हत्या के संदेही कुलदीप के घर को आग के हवाले कर दिया है. घटनास्थल पर भारी सख्या में लोग मौजूद हैं. वहीं इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने शहर बंद कर दिया है. मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है।
कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ताबिल शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख (16 वर्ष) के साथ रह रहे थे. रविवार रात प्रधान आरक्षक पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो देखा कि घर खून से सना था. घर से पत्नी और बेटी गायब थी. जिनकी लाश सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में खेत के नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिली।
इस हत्याकांड में जिलाबदर रह चुके बदमाश कुलदीप साहू पर हत्या की आशंका है, क्योंकि रविवार के दिन ही उसने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की और खौलता तेल उड़ेल दिया था।

















