छत्तीसगढ़ - भाजपा नेता से 10 लाख की ठगी , 35 दिन में रुपये डबल करने का दिया था झांसा
सूरजपुर , 09-10-2024 10:19:20 PM
सूरजपुर 09 अक्टूबर 2024 - ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर से सामने आया है, जहां भाजपा नेता से 10 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवप्रसाद नगर निवासी अशफाक उल्ला, उसके पिता जरीफउल्ला तथा ग्राम करौंदामुड़ा निवासी अशफाक उल्ला के साले शाहरूख अंसारी द्वारा 35 दिन में पैसा डबल करने का झांसा दिया गया था।
पीड़ित भाजपा नेता विशाल गुप्ता ने बताया कि असफाक उल्लाह ने 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कहकर उससे 10 लाख रुपए ले लिया। जिसके बाद अब वो फरार हो गया है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा आरोपी ने अलग अलग लोगों से 40 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।

















