छत्तीसगढ़ - रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला , रेंजर की हालत नाजुक
कबीरधाम , 25-09-2024 11:45:29 PM
कवर्धा 25 सितंबर 2024 - कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां रेत माफियाओं का आतंक सामने आया है। अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं के इशारे पर जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दर्जन भर से अधिक लोगों ने वन विकास विभाग के डिप्टी रेंजर सहित वन कर्मियों को बेलचा, फावड़ा और डंडे से बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
इस जानलेवा हमला में डिप्टी रेंजर का सिर फट गया, जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। मामला कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा के ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाले से अवैध रेत खनन और परिवहन की जानकारी वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी को मिली थी। जिसके बाद उन्होने तत्काल 7 वन कर्मियों की टीम के साथ मौके के लिए देर रात ही रवाना हो गये।
बताया जा रहा है कि रात के वक्त वर्दी में पहुंचे वन विकास निगम की टीम को देखकर रेत माफिया मौके से भागने की बजाये उल्टे उन पर ही हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर सहित उनके टीम को दौड़ा-दौड़ाकर लहूलुहान होने तक पीटा। मारपीट की इस घटना में डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी को गंभीर चोट आई है।
किसी तरह सहकर्मियों ने लहूलुहान हालत में उसे लेकर थाना पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई। लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने घायल वन कर्मियोें की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


















