झारखंड के गड्ढे में फंसे मामा शिवराज , कहा माटी, रोटी और बेटी बचा लीजिए,,
झारखंड , 2024-09-24 01:39:57
जमशेदपुर 24 सितंबर 2024 - भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार बहरागोड़ा में एक गड्ढे में फंस गई। शिवराज सिंह चौहान बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के कारण सड़क उनकी कार गड्ढे में फंस गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदद की और कार को बाहर निकाला।
घटना के संबंध में बताया गया है कि शिवराज सिंह चौहान बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण सड़क पर पानी भर गया था और गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थे। कार चालक को भी गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार उसमें फंस गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कार को गड्ढे से बाहर निकाला।
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने बहरागोड़ा में बीजेपी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि झारखंड की जनता राज्य की सुरक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि झारखंड की माताएं, बहनें, बेटियां अपील कर रही हैं कि झारखंड की माटी, रोटी, बेटी संकट में है। माटी मतलब विदेशी घुसपैठियां आ रहे हैं, बेटी मतलब बेटियां सुरक्षित नहीं है और रोटी मतलब रोजगार नहीं है और इसलिए वो अपील कर रही हैं कि माटी, रोटी, बेटी बचा लीजिए।