छत्तीसगढ़ - घुस लेने के बाद भी पटवारी ने नही किया काम , नाराज किसान ने VIDEO कर दिया वायरल
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 2024-09-23 21:26:04
मनेन्द्रगढ़ 23 सितंबर 2024 - शासकीय जमीन पर कब्जा चढ़ाने के लिए किसान ने पटवारी को 10 हजार रुपए दिया। रुपए लेने के बाद भी काम नहीं करने से नाराज होकर किसान ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया। वायरल वीडियो दस दिन पुराना बताया जा रहा है। यह वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किमी दूर जनकपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी उमेश श्रीवास्तव के घर में ही रिश्वत लेते हुए बनाया गया था।
दरअसल ग्राम पंचायत जुइली का देवमन से यादव अपने भतीजे रामचंद्र यादव के साथ पटवारी के घर पहुंचा था। यहां उसने शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी से बात की जिस पर पटवारी ने पैसों की मांग की किसान ने पटवारी के हाथ में 05 हजार रुपए दे दिया और उसका बना लिया विडियो।
किसान देवमन यादव ने कहा कि मैंने कोटाडोल तहसील क्षेत्र के हल्का नम्बर 2 के पटवारी उमेश श्रीवास्तव को एक बार अपने घर जुइली में 05 हजार रुपए और दोबारा पटवारी के घर में जाकर 05 हजार रुपए दिए। रुपए लेने के बाद भी पटवारी ने शासकीय जमीन पर कब्जा नहीं चढ़ाया और जानकारी लेने के लिए फोन करने पर पटवारी गाली-गलौज करता है।