छत्तीसगढ़ - रिश्वतखोर पटवारी के गिरफ्तार होने पर गांव में मना जश्न , आतिशबाजी कर बांटी गई मिठाई
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 2024-09-21 23:49:19
मनेंद्रगढ़ 21 सितंबर 2024 - एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक दिन पहले मनेंद्रगढ़ जिले में घूसखोर पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। ACB ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए पांडे के घर की भी जांच की। बताया जा रहा है कि वहां देर रात तक नोटो की गिनती चलती रही। लाखों रुपये कैश के साथ ही जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। हालांकि अभी तक ACB ने जब्त कैश और संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है।
इन सबमे दिलचस्प बात यह है कि घूसखोर पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे की गिरफ्तारी पर गांव के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया में आतिशबाजी का वीडियो भी वयारल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र पांडे के भ्रष्टाचार से न केवल आम लोग बल्कि पंच- सरपंच भी त्रस्त थे। ऐसे में भ्रष्ट पटवारी वीरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि शिकायत के आधार पर ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता डोमन राम को रिश्वत की रकम के साथ पटवारी के पास भेजा। पटवारी ने जैसे ही डोमन राम से 5 हजार रुपये लिए, ताक में बैठी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया।