छत्तीसगढ़ - 18 दिन की नवजात बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण , वारदात के बाद मचा हड़कंप
दंतेवाडा , 18-09-2024 11:08:56 PM


दंतेवाड़ा 18 सितंबर 2024 - छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में 18 दिन की एक बच्ची का अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि नवजात को एक महिला घर से उठाकर ले गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। पिछले 18 दिनों में जिले में दूसरे बच्चे को अगवा करने की वारदात है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी के गंगूपारा में रहने वाली महिला छोटी बुधवार को अपनी बेटी को घर में सुला कर पानी भरने के लिए गई थी। जब लौटी तो बेटी नहीं मिली। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
SP गौरव राय ने बताया कि, जांच में एक महिला ईशु का नाम सामने आया था। इससे पहले भी छोटी के घर ईशु पहुंची थी और बच्ची उसे सौंपने की बात कही थी। जगदलपुर में पुलिस की टीम ने महिला को पकड़ लिया है। बच्ची को बरामद कर लिया है।