छत्तीसगढ़ - दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत , जांजगीर जिले की रहने वाली थी शिक्षिका हेमा सिंह
दंतेवाडा , 2024-09-02 22:55:38
दंतेवाड़ा 02 सितंबर 2024 - सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई शिक्षिका का नाम हेमा सिंह था और वह कुआकोंडा ब्लाक के प्राथमिक शाला कोटवार पारा में पदस्थ थी। हादसा उस वक्त हुआ, जब शिक्षिका कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट रही थी। हेमा सिंह मूल रूप से जांजगीर चांपा की रहने वाली थी।
हेमा सिंह का चयन हाल ही में हुई सीधी भर्ती परीक्षा के तहत सहायक शिक्षक के रुप में हुआ था। बीएड योग्यता धारी हेमा सिंह की पोस्टिंग दंतेवाड़ा के कुंआकोंडा में हुई थी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बीएड योग्यता धारियों को सहायक शिक्षक पद के अयोग्य कर दिया था, जिसकी वजह से आज प्रदेश के सभी जिलों में बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनायी थी।
हेमा सिंह अपने साथी शिक्षकों के साथ कलेक्टर कार्यालय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने गयी थी। करीब 5.30 बजे बचेली -सुकमा रोड में सात धार अंधा मोड़ के पास हेमा सिंह की स्कूटी को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी इस हादसे में हेमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
जब हादसा हुआ तब शिक्षिका के परिजनों की जानकारी किसी को नहीं थी। जिसके बाद कुआंकोंडा के ब्लाक अध्यक्ष ने फेडरेशन के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला जिसके बाद जांजगीर के सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने सक्रियता दिखायी और परिजनों को संपर्क किया। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली। सूचना पर जांजगीर से परिजन भी दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गये हैं।