छत्तीसगढ़ - दिनदहाड़े 6 माह के मासूम के अपहरण से मची सनसनी , पूरे शहर में नाकेबंदी
दंतेवाडा , 2024-09-02 12:19:26
दंतेवाड़ा 02 सितंबर 2024 - पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े 6 माह के मासूम का अपहरण कर लिया गया। ख़बर के मुताबिक दो बाइक सवारो ने घटना को अंजाम दिया। दोनों ने हेलमेट पहन रखी थी। मामला पोंदुम गांव की है और शाम करीब चार बजे की घटना बताई जा रही है। ASP आरके बर्मन ने पुष्टि की है। बच्चे की पतासाजी पुलिस कर रही है ।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते रात करीब आठ बजे ASP आरके बर्मन और DSP समेत अन्य जवानों को पोंदूम रवाना किया। पुलिस रात में ही गांव पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।बताया जाता है कि पोंदूम बाजार पारा निवासी हिडमो पोडियाम अपने छः माह के मासूम को घर पर झूला झुला रहा था। इस समय हिडमो के साथ उसका 9 वर्षीय बड़ा बेटा भी मौजूद था।
इसी दौरान दो अज्ञात बाईक सवार उसके घर पर पहुंचे।डोन्जो बाइक सवारों ने बच्चे से शराब की व्यवस्था करने को कहा। जिसके लिये हिडमो को किडनैपर्स ने सौ रूपये भी दिये। हिडमो सौ रुपये लेकर शराब की व्यवस्था करने गांव के ही एक अन्य घर में गया।
जैसे ही हिडमो अन्य घर में प्रवेश किया, किडनैपर्स ने झूले में लेटे हुए बच्चे को गोद में उठा लिया और अपने साथ बाईक में ले गये। इस बात से हैरान 9 वर्षीय बेटे ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। जिसके बाद पीडित की मां ने उसके पिता को यह बताई।परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
परिजनों के मुताबिक दोनों किडनैपर कटे कल्याण की ओर से आये थे और दोनों ने ही हेल्मेट पहन रखा था। बच्चे का अपहरण करने के बाद वे फिर से कटे कल्याण की ओर ही गये हैं। बच्चे के परिजनों का कहना है कि उन दोनों लोगो ने बातचीत के दौरान अपना हेलमेट नहीं उतारा था।