छत्तीसगढ़ - CRPF के प्रधान आरक्षक ने AK-47 से खुद को मारी गोली , मौके पर ही हुई मौत
दंतेवाडा , 26-08-2024 11:20:25 PM


दंतेवाड़ा 26 अगस्त 2024 - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को एक CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना से CRPF बटालियन के मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जवान ने AK-47 रायफल से खुद पर गोली चलाई है. यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार CRPF 195 बटालियन के मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक विपिन्द्र चन्द्र C कंपनी में पदस्थ था. आज सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे जवान अपने बैरक में गया. वहीं AK 47 रायफल राइफल निकाल कर खुद पर फायर कर दिया, जिससे गोली सीधे उसके गले पर लगी।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जवान कोमृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है. वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।