छोटे भाई को हुआ बड़े भाई की सास से प्यार , सास अड़ी शादी करने पर फिर हुआ यह,,
बिहार , 26-08-2024 11:10:18 PM
पूर्णिया 26 अगस्त 2024 - बिहार में रहने वाले एक युवक को अपने बड़े भाई की सास की बड़ी बहन से ही प्यार हो गया। इंस्टाग्राम से शुरू हुई यह लव स्टोरी शादी तक तो जरूर पहुंची, लेकिन बाद में इसका जो अंजाम हुआ उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। मामला पूर्णिया जिले का है।
सदर थाना क्षेत्र के आईना महल इलाके में रहने वाले सोनू कुमार को अपने भाई की सास से इस कदर मोहब्बत हुई कि उसने 3 बच्चों की मां से शादी रचा ली। दरअसल, सोनू के बड़े भाई की शादी कोलकाता की रहने वाली एक युवती से हुई थी। युवती की मां की बड़ी बहन और सोनू की मुलाकात शादी के दौरान पूर्णिया में हुई थी।
कोलकाता में नौकरी की बात करने का हवाला देकर सोनू ने अपने भाई की सास की बहन का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई और फिर सास और रिश्ते में लगने वाले दामाद के बीच प्यार पनपने लगा। रिश्ते की सास के प्यार में पागल सोनू जल्द ही पूर्णिया से कोलकाता जा पहुंचा और उसके साथ ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगा।
कुछ दिनों बाद सोनू लौट कर पूर्णिया चला आया। सास भी पीछे-पीछे पूर्णिया पहुंच गईं और थाने में आकर वो सोनू के साथ रहने की जिद पर अड़ गई हैं। महिला का कहना है कि एक दिन उसके पति ने उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद सोनू के बड़े भाई, पति और पुलिस वालों ने पंचायती की जहां सोनू ने महिला को अपने साथ रखने का वादा किया और इसके लिए उसने बॉन्ड भी भरा।

















