भतीजी पर आया डिप्टी कमिश्नर का दिल , घर से भगाकर ले गए अफसर , किया ऐसा कांड कि मच गया बवाल
बिहार , 21-08-2024 1:11:26 AM
बेगूसराय 20 अगस्त 2024 - नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर को भतीजी के साथ प्यार हो गया। दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन विवाह के बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ गई। उनके घर वालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया, फिर क्या था, दोनों ने थाने पहुंचकर मामले का खुलासा किया है। मामला बिहार के बेगूसराय का है।
जानकारी के मुताबिक, वैशाली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (31) अपने ही भाई की बेटी यानि भतीजी सजल सिंधु (24) को दिल दे बैठे। दोनों ने घर से भागकर 14 अगस्त को खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी भी कर ली। जिसके बाद उनके परिवार में बवाल मच गया। परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। बवाल मचने के बाद दोनों थाने पहुंचे।
जहां सजल ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा कि साल 2015 से हम दोनों एकदूसरे के संपर्क में हैं। हमारे पैतृक आवास एक ही जगह पर हैं। 2015 में मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई। शिव शक्ति पीजी करने गए थे। यहीं पर हम मिले, दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।’ सजल का कहना है कि वह शिव शक्ति से पिछले 10 साल से प्यार कर रही हैं।
वहीं भतीजी से शादी करने वाले शिव शक्ति ने कहा कि ‘हम लोगों ने प्रेम विवाह किया है, कोई अपहरण नहीं हुआ है। यहां अनैतिक कार्यों का कोई मुद्दा नहीं है। हमें बस यही सहयोग चाहिए कि वो हमारा सहयोग करें और हमें सुरक्षा मुहैया कराएं। ताकि हम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
आपको बता दें कि डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति हाजीपुर जिले के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं। जबकि प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा हैं, वह हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की बेटी हैं।

















