छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना , चरित्र की शंका में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट ,,
सरगुजा , 24-10-2020 9:24:42 PM
अम्बिकापुर 24 अक्टूबर 2020 - अंबिकापुर जिले में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. चरित्र संदेह को लेकर पति ने अपने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. दरअसल बीते रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरगांवा चारपारा में शंकी पति ने अपनी पत्नी की तब्बल से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात आरोपी आगर साय और उसकी पत्नी खाना खाकर सो गए थे. देर रात अचानक दोनों में विवाद हो गया. इसी बीच आवेश में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी की तब्बल से वार कर हत्या कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई. गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी पति आगर साय को घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में बताया कि वह अपने पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. इसी कारण से वह अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है. फिलहाल गांधीनगर पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा कर रही हैं।



















