राजधानी रायपुर में छात्रा से दुष्कर्म , इस बात का झाँसा देकर दिया वारदात को अंजाम ,,
रायपुर , 23-10-2020 8:33:30 PM
रायपुर 23 अक्टूबर 2020 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ उरला थाने में बलात्कार का अपराध दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है।
घटना बीरगांव के उरला थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक का नाम रोहित यादव है जो बीरगांव का रहने वाला है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि, आरोप युवक और वो एक साथ पढाई कर रहे है। इस दौरान दोनों की पहचान हुई थी, इसी का फायदा उठाकर रोहित ने उसे छह जनवारी को शादी का झांसा देकर अपने घर चलने को कहा था। पीड़िता भी आरोपी छात्र की बातों में आकर उसके घर चली गयी। यहां पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने घटना के 10 माह बाद इसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज करायी है। पुलिस पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


















