बड़ा रेल हादसा - मुंबई-हावड़ा मेल के 20 डिब्बे पटरी से उतरे , 02 की मौत , कई घायल , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झारखंड , 2024-07-30 11:24:15
चक्रधरपुर 30 जुलाई 2024 - झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मुंबई -हावड़ा मेल की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना मंगलवार सुबह 3.43 बजे की बताई जा रही है। हादसा राज खरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी।
SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबंबो के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबंबो में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। राहत-बचाव अभियान अभी जारी है।
जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तश्वीर में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है। इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है। मुंबई मेल के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं।