छत्तीसगढ़ - ब्यवसाई संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल गिरफ्तार , दो प्रेमियों से कराया था यह कांड
सूरजपुर , 30-06-2024 7:40:42 AM
सूरजपुर 30 जून 2024 - सूरजपुर जिले के लटोरी में 2 दिन पूर्व सेंट्रिंग व्यवसायी व उसके पिता पर प्राणघातक हमला की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए व्यवसायी की पत्नी व उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने व्यवसायी द्वारा घर में रखी गई रकम को लूटने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से प्रेमियों से पति व ससुर पर हमला कराया था।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित संजय अग्रवाल के सेंट्रिंग प्लेट व महुआ दुकान व घर में मंगलवार की रात करीब 1 बजे दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया था। किसी के आने की आहट मिलते ही वहीं पास में सो रहा व्यवसायी 38 वर्षीय संजय अग्रवाल जब हल्ला करते हुए उठकर बाहर आया। तभी नकाबपोश युवकों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया।
इसी बीच व्यवसायी संजय अग्रवाल के 58 वर्षीय पिता सुभाष अग्रवाल लाठी लेकर बचाव करने पहुंचे। तब एक आरोपी ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया। सुभाष अग्रवाल द्वारा लाठी से हमला किए जाने पर दोनों अज्ञात नकाबपोश युवक तलवार व गमछा वहीं छोड़ मौके से भाग निकले थे। व्यवसायी संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना शुरू की थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर जब व्यवसायी की पत्नी 30 वर्षीय सुनीता अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 प्रेमियों के माध्यम से पति व ससुर पर प्राणघातक हमला कराने का जुर्म कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने सुनीता अग्रवाल के साथ ही उसके दो प्रेमी लटोरी के बैगापारा निवासी 33 वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता विष्णु चौधरी व 30 वर्षीय जगेश्वर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

















