जांजगीर की बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे , आरोपी के कब्जे से ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-10-2020 7:03:52 PM
जांजगीर चाम्पा 17 अक्टूबर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की दिनांक 29 सितम्बर 2020 को घर में बिना बताये कही चली गई है।
प्रार्थी द्वारा अपनी लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने कि संदेह जाहिर किया गया था जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 424/20 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था , महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति दिनेश्वरी नंद के निर्देशन में निरीक्षक लखेश केवट एवं उनकी टीम को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी शशांक श्रीवास साकिन शिवरीनारायण के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद किया गया है।
आरोपी ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था और अपहृता के साथ शारिरीक संबंध स्थापित किया था जिसकी पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 5 ( ठ ) 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई तथा आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।

















