जांजगीर चाम्पा जिले में अब होम आइसोलेशन के मरीजों की रोजाना की जाएगी ,,
जांजगीर चाम्पा , 15-10-2020 2:50:51 AM
जांजगीर चांपा 14 अक्टूबर 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन नोडल अधिकारी और डीपीएम को भेजने के निर्देश संबंधित चिकित्सकों को दिए हैं।
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्सकों को निर्देशित कर कहा है कि वे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में उनसे नियमित फोन से संपर्क करें और उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखें।
कलेक्टर कक्ष में आयोजित कोविड कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन तथा कोविड-19 से संबंधित डाटा की अद्यतन प्रविष्टि की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बंजारे से कहा कि वे जिले के सभी जन औषधि केंद्रों में आक्सीमीटर की व्यवस्था करें। ताकि होम आइसोलेशन और अन्य जरूरतमंद लोगों को उचित कीमत पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन मे रहने वाले ऐसे मरीज जिनकी आइसोलेशन की अवधि 10 दिन पूरी हो चुकी है, उनको डिस्चार्ज करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे सहित कोर कमेटी के सदस्य अधिकारी उपस्थित थे।


















