आर्थिक संकट से तंग आ कर खुदकुशी करने वाले की परिवार के मदद के लिए सामने आया डी बी वेंचर्स ,,
जांजगीर चाम्पा , 15-10-2020 12:46:35 AM
जांजगीर चांपा 14 अक्टूबर 2020 - छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष तथा सक्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर चरणदास महंत के प्रतिनिधि बनकर डीबी वेंचर के संचालक धीरेंद्र बाजपाई ग्राम कुरदा में मुरारी लाल देवांगन के परिजनों को आर्थिक सहयोग देने के लिए पहुंचे साथ ही उन्हें सम्मुख बिठाकर मृतक के परिजनों को संयम के साथ कार्य करने का समझाइश देते हुए कहा कि यह धैर्य तथा धीरज का समय है सभी एकजुट होकर मृतक के सम्मान में यथासंभव अंतिम क्रिया कर्म जैसे जिम्मेदारियों को पूरा करें यहां पर उल्लेख कर दें कि कुछ रोज पहले चांपा के समीप ग्राम कुरदा के निवासी मुरारी लाल देवांगन के द्वारा आर्थिक परेशानियों के चलते हनुमान धारा में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया था। इसी के मद्देनजर डॉक्टर चरणदास महंत के निर्देशानुसार मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए नगदी ₹20000 का आर्थिक सहयोग दिया गया जिस पर मृतक के परिजनों ने महंत तथा धीरेंद्र बाजपाई ,नागेंद्र गुप्ता सुनील साधवानी नरसिंग साहू साहेबलाल सहित उपस्थित लोगों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

















