मालखरौदा पुलिस की तत्परता से मवेशी तस्कर गिरफ्तार , कंटेनर से 40 मवेशी बरामद ,,
जांजगीर चाम्पा , 14-10-2020 11:02:25 PM
जांजगीर चाम्पा 14 अक्टूबर 2020 - मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा थाना प्रभारी अब्दुल शफीक खान को मुखबिर से सूचना मिली की दिनॉक 13 अक्टूबर 2020 के रात्रि लगभग 11:45 बजे छपोरा चौंक में एक कंटेनर कमांक WB17-4876 वाहन के अंदर 40 नग बैल सफेद , लाल , एवं काले रंग का लोड है जिसे बुचड खाना पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथूर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती / चन्द्रपुर बी .एस.खुटिया के निर्देशन में ग्राम छपोरा चौंक जाकर ग्रामीणों एवं पुलिस बल के सहयोग से उक्त कंटेनर को पकडे जिसमें 40 नग मवेशी सफेद , लाल , एवं काले रंग का कीमती लगभग 2,00,000 रु . ( दो लाख रुपये ) का मिला जिसे आरोपी चालक समी अहमद पिता मो . करीम उम्र 62 साल निवासी 65 / W आर.के. रोड रिसरा हुगली वेस्ट बंगाल के द्वारा वेस्ट बंगाल ले जाना बताया गया । उक्त कंटेनर एवं 40 नग मवेशी को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क . 340/2020 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि . 2004 , 11 ( 1 ) घ - पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 , 66/192 –मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी चालक समी अहमद पिता मो . करीम उम्र 62 साल निवासी 65 / W आर.के. रोड रिसरा हुगली वेस्ट बंगाल के विरुध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनॉक 14.10.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण में ए.एस.खान निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा , आरक्षक फारुख खान , घनश्याम पाण्डेय , बलवंत चन्द्रा का सराहनीय भूमिका रही ।

















