सक्ती ब्लाक में नही थम रहा है कोरोना का कहर , मंगलवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित , स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-10-2020 11:51:51 PM
सक्ती 13 अक्टूबर 2020 - प्रदेश के साथ जांजगीर चाम्पा जिला और ब्लाक मुख्यालय सक्ती में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
सक्ती में जिस दिन से कोरोना संक्रमित मिलना शुरु हुआ है वो सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
मंगलवार को भी सक्ती के अलग अलग वार्डो से कुल 05 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
शनिवार को कुल 152 लोगो की जांच की गई थी जिसमे 42 लोग कोरोना संक्रमित मिले है ,
स्वास्थ्य विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 03 से 01 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है इसी तरह वार्ड क्रमांक 02 से 01 से संक्रमितों की पहचान की गई है इसी तरह वार्ड क्रमांक 14 से 01 , वार्ड क्रमांक 04 से 01 , वार्ड क्रमांक 05 से 01 संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी तरह जाजंग से 01 , टेमर से 05 , सोंठी से 01 , लिमतरा से 02 , पोरथा से 04 , डेरागढ़ से 01 , नंदेली से 02 , कुरदा से 02 , सर्जुनी 01, लवसरा से 05 , पतेरा पाली खुर्द से 05 और अन्य ब्लाक से 08 संक्रमित मिले है।
बता दे की बुधवारी बाजार स्थित परषुराम भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क कोरोना की जाँच की जा रही है लेकिन लोग डर या शर्म के चलते जाँच कराने से कतरा रहे है अगर लोग जागरूक हो जाय तो काफी हद तक सक्ती में कोरोना पर नकेल कसा जा सकता है।

















