राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान मंच टूटा , बाल-बाल बचे राहुल गांधी , सभा मे मची अफरातफरी
बिहार , 27-05-2024 11:19:22 PM
पटना 27 मई 2024 - चुनाव प्रचार के तहत बिहार के पाटलिपुत्र में एक रैली के दौरान राहुल गांधी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। राहुल की मौजूदगी में अचानक रैली का मंच भर - भरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
पाटलिपुत्र में एक चुनावी रैली के दौरान अचानक मंच टूट गया, जिसके चलते राहुल गांधी भी लड़खड़ा गए और गिरने से बाल बाल बच गए। स्टेज पर मौजूद आरजेडी नेता और प्रत्याशी मीसा भारती ने उनका हाथ पकड़कर संभाल लिया। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए रैली स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फिर सब सामान्य हो गया।
बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने और जनता जनार्दन से वोट मांगने बिहार आए थे। यहां उनकी तीन जनसभाएं थीं, इसमें पटना साहिब से लेकर पाटलिपुत्र और आरा की रैली शामिल थी। पहले उन्होंने पटना साहिब सीट के बख्तियार पुर सीट पर जनसभा को संबोधित किया। यहां से कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे अविजित अंशुल को टिकट दिया है। इसके बाद वह पाटलिपुत्र के पालीगंज पहुंचे थे।

















