छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - 05 साल के बच्चे का अपहरण , पूरे जिले में नाकेबंदी , CCTV में कैद हुई वारदात
महासमुंद , 17-05-2024 11:39:28 PM
महासमुंद 17 मई 2024 - इस वक्त महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां एक 5 साल के मासूम बच्चे के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने बाइक पर बच्चे को बिठाकर फरार हो गये। नकाबपोश अपहरणकर्ताओं के साथ बच्चे का विडियों CCTV कैमरे में कैद हुआ है। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बच्चे के अपहरण का ये मामला महासमुंद जिला के पिथौरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गोंड़बहाल गांव में धनसिंह यादव का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर धनसिंह यादव के 5 साल के बेटे का अज्ञात बाइक सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश दो युवक बच्चे को बाइक के सामने के हिस्से में बैठाकर ले जाते हुए दिख रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के अपहरण की जानकारी के बाद बाइक सवार नकाबपोश युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



















