पामगढ़ ब्लाक में कोरोना का कहर जारी , सोमवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 06-10-2020 12:48:19 AM


पामगढ़ 05 अक्टूबर 2020 - पामगढ़ ब्लाक में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है सोमवार को भी पामगढ़ ब्लाक से एक मौत सहित 24 पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के अंतर्गत क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजो की मौत की संख्या बढ़ते जा रहा है आज पामगढ़ के कोडाभाठ में 70 वर्षीय महिला की कोरोना मौत हो गई वही ब्लॉक में 24 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक
आज पामगढ़ में 93 लोगो का टेस्ट किया गया था जिसमें से 24 लोग पॉजिटिव आये हैं
पामगढ़ के 02 , पचरी 01 , बिलारी से 01, भैसो 02 , चण्डीपारा रोझंडीह 03, कोडाभाठ से 01, कोनारगढ़ से 01, शिवरीनारायण से 03, खरौद से 10 संक्रमित मिले है।